हाल ही मैं CSC SPV ने अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में NEW CSC DIGIPAY की कुछ सर्विसों में बदलाव कर दिया है और और कुछ नयी सेवाओं को जोड़ दिया है, CSC द्वारा DIGIPAY का v6.5 वर्जन Update कर दिया गया है डिजिपे मैं अब सभी को मनी ट्रांसफर की सेवा भी मुहैया कराई गई है, अगर आप DIGIPAY की इस नयी सेवा का लाभ उठाना कहते हैं तो इसके लिए आपको अपने डिजिपे सॉफ्टवेयर को अपडेट करना होगा या अपने पुराने Software को पूरी तरह से Unistall करके नया सॉफ्टवेयर फिर से इनस्टॉल करना होगा DIGIPAY v6.5 सॉफ्टवेयर Download करने का लिंक नीचे दिया गया है
DIGIPAY 6.5 Latest Version 2021
डिजिपे v6.5 संस्करण में कुछ और नयीं सेवाएं जोड़ी गयीं हैं और साथ ही सॉफ्टवेयर की परफॉरमेंस में भी इजाफा किआ गया है और DIGIPAY में आ रहीं कुछ समस्यायों को भी ठीक किया गया है. दोस्तों CSC द्वारा डिजिपे के नए वर्जन को अपडेट कर दिया गया है अब आप आसानी से DigiPAY की ऑफिशियल वेबसाइट digipay.csccloud.in से डीजीपी डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं New Update के बाद डिजिपे मैं आ रही बहुत सारी आ रही प्रॉब्लम को दूर किया जा चुका है
डिगीपे के इस नए अपडेट के बाद अब जो भी VLE Digipay से ट्रांजैक्शन करेंगे तो उन्हें ट्रांजैक्शन करने मैं कोई भी समस्या नहीं आएगी और इसके साथ ही Digipay Software कई सारे Bugs को भी Fix किया गया है
CSC DIGIPAY Latest Version Download 2021
दोस्तों यहां हमने आप सभी के लिए DigiPay को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिए हैं अगर आप मोबाइल के लिए डीजीPay को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Android लिंक पर क्लिक करें और कंप्यूटर के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं तो DigiPay 6.5 वर्जन लिंक पर क्लिक करें:
DOWNLOAD DIGIPAY 6.5 Services (100% WORKING)
Version |
Download Link |
DIGIPAY v6.5 Download Windows (100% Working) |
|
DIGIPAY MOBILE
APP |
DIGIPAY 6.5 Services
- Cash withdraw होने के बाद अब मिलेगी कस्टमर को अपने बेलेंस की जानकारी
- मनी ट्रांसफर
- नकद निकासी
- शेषराशी पूछताछ
- बिल भुगतान etc
CSC DIGIPAY को कंप्युटर मैं चलाने के लिए अन्य सॉफ्टवेयर
अगर आप सीएससी VLE है और Digipay को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करके इसका यूज करना चाहते हैं तो आपको कुछ अन्य सॉफ्टवेयर/Drivers भी डिजिपे के साथ अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करने होंगे अन्यथा आप इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर में नहीं कर पाएंगे या फिर इस्तेमाल करने पर आपको बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. डिजिपे को चलाने के लिए दिए गए निम्न सॉफ्टवेयर आपकी कंप्यूटर में इंस्टॉल होने चाहिए
1. Microsoft .NET Framework 4.5: Direct Link
2. Microsoft Visual C++ 2010 Redistributable Package : Direct Link
ऊपर दिए गए ड्राइवर आपको डाउनलोड करके इंस्टॉल करने होंगे आप इन्हें माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या Digipay की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको यह सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे या फिर आप ऊपर दी गई Direct Link पर क्लिक करके आप सीधे डाउनलोड पेज पर पहुंच सकते हैं