Search This Blog

Sunday, February 20, 2022

Rajshri Yojana Rajasthan Online Registration 2022 - राजश्री योजना ऑनलाइन फॉर्म हिंदी में




DOWNLOAD FORM - CLICK HEAR


 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

Search:

क्रम संख्या

योजना नाम

1

मुख्यमंत्री राजश्री योजना संशोधित दिशा - निर्देश दिनांक 2.6.2021

2

मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत राजस्थान जन-आधार योजना कार्ड विवरण को ऑनलाइन किये जाने के क्रम में

3

मुख्यमंत्री राजश्री योजना

 


मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पूरी जानकारी हिंदी में 

आज आपको राजश्री योजना की पूरी जानकरी देने वाला हु निम्न बिंदुवार

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान क्या है |

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान में दिया जाने वाला लाभ

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान की पात्रता

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान के ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान अलग-अलग किस्त के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान क्या है |
राज्य में बालिकाओं के प्रति समाज में सकरात्मक सोच विकसित करने एवं स्वास्थ्य तथा शेक्षणिक स्तर को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना को लागू किया गया है


मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान के दिया जाने वाला लाभ |
बालिका के जन्म से लेकर 12वी तक की बेटी की पढाई स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50000 रुपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाटी हे | ये राशी 6 किश्तों में दी जाती हे |

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान प्रथम किस्त में बेटी के जन्म के समय 2500 रुपये/- का आर्थिक लाभ दिया जाता है 

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान दूसरी किस्त बेटी एक वर्ष की होने व 1 वर्ष का टीकाकरण करवाने के बाद 2500 रुपये/- आर्थिक लाभ दिया जाता है

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान तीसरी किस्त पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 4000 रुपये/-

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान चौथी किस्त 6वी कक्षा में प्रवेश लेने पर 5000 रुपये/-

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान पांचवी किस्त 10वी कक्षा में प्रवेश लेने पर 11000 रुपये/-

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान छठी किस्त 12वी कक्षा पास कर लेने पर 25000 रुपये/-

मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता क्या है | 

·                     ऐसी बालिकाए जिनका जन्म 1 जून 2016 या इसके बाद हुआ हो 

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान का लाभ राजस्थान की मूल निवासी प्रसूताओ की ही दिया जाता है 

·                     प्रथम व दूसरी किस्त  का लाभ सभी हॉस्पिटल / संस्थागत जन्म लेने वाली सभी बालिकाओ को दिया जाएगा 

·                     तीसरी व उसके बाद की किस्तों का भुगतान एक परिवार की अधिकतम २ जीवित सन्तानो को ही दिया जाएगा जिस परिवार में २ से अधिक जीवन संतान है उसे मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ नहीं मिलेगा 

·                     राजश्री योजना की पहली दो किश्त उन सभी बालिकाओ को मिलेगी जिनका जन्म किसी सरकारी एवं सुरक्षा जननी योजना (J.S.Y.) से रजिस्टर्ड निजी चिकित्सा संस्थानों में हुआ हो 

·                     इस योजना को जन आधार कार्ड से जोड़ा गया है इसके लिए परिवार का जन आधार कार्ड बना हुआ होना जरुरी है

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लेने के लिए जन आधार कार्ड में बैंक खाता जुड़ा हुआ होना जरुरी है

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना की अगली क़िस्त पूर्व की सभी क़िस्त लेने पर ही मिलेंगी 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान में आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पहली किस्त दस्तावेज ::- आधार कार्ड , जन आधार कार्ड , बैंक पास बुक. ममता कार्ड 

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना की दूसरी किस्त दस्तावेज ::- टिकाकरण प्रमाण पत्र मातृ-शिशु कार्ड, बालिका के जन्म के समय दी गई यूनिक आईडी नंबर

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना की तीसरी व अन्य किस्त दस्तावेज :: - मुख्यमंत्री राजश्री योजना का  भरा हुआ ऑफलाइन आवेदन फॉर्म, 2 संतान होने का माता/पिता/अभिभावक का स्व घोषणा पत्र, जन आधार कार्ड , PCTS आईडी नंबर, अगर माता पिता की मृत्यु हो गई है तो माता पिता का मृत्युप्रमाण पत्र 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करे

·                     पहली किस्त के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करे ::- मुख्यमंत्री राजश्री योजना पहली किस्त के लिए प्रसव के पहले ही महिला को अपना नाम आंगनवाड़ी में जाकर लिखवाना होगा, जहाँ उस बच्चे के लिए एक यूनिक आईडी बनाई जाएगी । प्रसव के दौरान अगर पुत्री का जन्म होता है तो पहली किश्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच पड़ताल करने के बाद लाभार्थी को दे दी जाएगी। 

·                     दूसरी किस्त के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करे ::- जन्म के एक साल के बाद सभी टीकाकरण के बाद योजना की दूसरी किश्त लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। दूसरी किश्त के लिए टीकाकरण के पश्चात् मातृ -शिशु कार्ड /ममता कार्ड को ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य है.

·                     तीसरी किस्त के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करे ::- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल से ऑनलाइन किया जाता है आपको ऑफलाइन फॉर्म भरके स्कूल में जमा करा देना है उसके बाद ऑनलाइन आवेदन स्कूल दुवारा आपका हो जाएगा 

·                     चौथी किस्त के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करे ::- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल से ऑनलाइन किया जाता है आपको ऑफलाइन फॉर्म भरके स्कूल में जमा करा देना है उसके बाद ऑनलाइन आवेदन स्कूल दुवारा आपका हो जाएगा 

·                     पांचवी किस्त के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करे ::- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल से ऑनलाइन किया जाता है आपको ऑफलाइन फॉर्म भरके स्कूल में जमा करा देना है उसके बाद ऑनलाइन आवेदन स्कूल दुवारा आपका हो जाएगा 

·                     छठी किस्त के लिए मुख्यमंत्री राजश्री योजना में आवेदन कैसे करे::- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल से ऑनलाइन किया जाता है आपको ऑफलाइन फॉर्म भरके स्कूल में जमा करा देना है उसके बाद ऑनलाइन आवेदन स्कूल दुवारा आपका हो जाएगा 

मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान के ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे

·                     मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान में तीसरी व उसके बाद की किस्तों के लिए  आपको एक ऑफलाइन फॉर्म व शपथ पत्र की जरूरत होती है तो आप निचे दिए गए लिंक से मुख्यमंत्री राजश्री योजना का फॉर्म डाउनलोड कर सकते है

 


BSER RESULTS 2025, Rajasthan Board Results By Name, Roll Number

  RAJASTHAN BOARD RESULT 2025 FOR AASHAPURA FASHION - FOLLOW Rajasthan Board 5th Result 2025 Name Wise (Shala Darpan 5th Result 2025) -  Cli...

Contact Form

Name

Email *

Message *